Description
उनके जगह बल्लेबाजी करने आये सुर्यकुमार यादव ने ईशान किशन का अच्छी तरह से साथ निभाते हुए शानदार 83 रनो की पार्टनरशिप बनाई। 2विकेट के रूप मे ईशान किशन त्यागी की गेंदबाजी मे आउट हुए उन्होंने 36 गेंदों पर 37 रन बनाये। थोड़ी ही देर बाद सूर्यकुमार भी 24 गेंंदोरे पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद आये पोलार्ड पहली ही गेंद पर आउट हुए। सौरभ तिवारी ने 25 गेंदों पर 34 रन बनाये। हार्दिक पांड्या की 21 बॉल पर खेली गयी धमाकेदार 60 रनो की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर मे 195 रन बना लिए है। और राजस्थान के सामने पहाड़नुमा लक्ष रखा है। आज जे मैच मे राजस्थान ने (आखरी के तीन ओवर छोड़कर )काफ़ी किफायती गेंदबाजी की है। ईशान किशन और सुर्यकुमार यादव की शानदार पार्टनरशिप जैसे जैसे आगे बढ़ रहि थी वैसे वैसे ऐसा लग रहा था जैसे, मुंबई आज बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करेंगी। पर 10 वे ओवर से ही राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और रनो पर अंकुश लगाए। जिसकी वजह से बल्लेबाज हवा मे खेले और उसी की वजह से ईशान किशन और सूर्यकुमार की जोड़ी टूटी। आर्चर ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए, राजपूत खासे महंगे साबित हुए 4 ओवर मे 60 रन दिए, त्यागी ने 45 रन देकर 1विकेट, श्रेयस गोपाल ने 30 रन देकर 1 विकेट लिया है।