Categories
अआ
3 likes
Sports League
अंकतालिका मे मौजूद टॉप 4 टीमों मे पहला स्थान आता है, मुंबई का जिसने अभी ता खेले गए 11 मुकाबलों मे 7 मे जीत हासिल की है और 4 मे हार का सामना करना पड़ा है मुंबई का रन रेट अंकतालिका मे सबसे अच्छा है 1.252 रन रेट है । दूसरे नम्बर पर दिल्ली आती है दिल्ली ने भी, खेले गए 11 मैचेस मे से 7 मे जीत हासिल की है और 4 मे उसे हार झेलना पड़ी है, और दिल्ली का रन रेट 0.434 है। तीसरे नंबर पर है आरसीबी, आरसीबी के भी 11 मैचों मे 7 जीत और 4 हार के साथ 14 अंक है और उसका रन रेट 0.090 है। 4 थे नंबर पर है पंजाब जिन्होंने 12 मुकाबलों मे 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंको के साथ और 0.049 रनरेट के साथ 4थे नंबर पर है। अंकतालिका मे टॉप 3 टीमों के 14 सामान ही अंक है
अंकतालिका मे 5वे नंबर पर कोलकाता है, जो 12 मैचों मे 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक और 0.479 रन रेट के साथ 5 वे स्थान पर है। छठवे नंबर पर राजस्थान का नंबर आता है जो, अपने खेले गए 12 मुकाबलों मे 7 हार और 5 जीत के साथ 10 अंको के और. 0.050 रन रेट के साथ 6वे स्थान पर मौजूद है। हैदराबाद 11 मैचों मे 7 हार और और 4जीत के साथ 7 वे नंबर पर है। और सबसे आखिर मे इस साल अंकतालिका मे चेन्नई का नंबर आता है जो, 8 हार और 4 जीत के साथ 8 अंको के साथ आखरी पायदान पर मौजूद है। अभी भी आईपीएल 2020 की अंकतालिका पर कई फेरबदल हो सकते है। क्युकी अभी भी कुछ मैचेस होने बाकि है।

6 likes
Sports League
उनके जगह बल्लेबाजी करने आये सुर्यकुमार यादव ने ईशान किशन का अच्छी तरह से साथ निभाते हुए शानदार 83 रनो की पार्टनरशिप बनाई। 2विकेट के रूप मे ईशान किशन त्यागी की गेंदबाजी मे आउट हुए उन्होंने 36 गेंदों पर 37 रन बनाये। थोड़ी ही देर बाद सूर्यकुमार भी 24 गेंंदोरे पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद आये पोलार्ड पहली ही गेंद पर आउट हुए। सौरभ तिवारी ने 25 गेंदों पर 34 रन बनाये। हार्दिक पांड्या की 21 बॉल पर खेली गयी धमाकेदार 60 रनो की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर मे 195 रन बना लिए है। और राजस्थान के सामने पहाड़नुमा लक्ष रखा है। आज जे मैच मे राजस्थान ने (आखरी के तीन ओवर छोड़कर )काफ़ी किफायती गेंदबाजी की है। ईशान किशन और सुर्यकुमार यादव की शानदार पार्टनरशिप जैसे जैसे आगे बढ़ रहि थी वैसे वैसे ऐसा लग रहा था जैसे, मुंबई आज बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करेंगी। पर 10 वे ओवर से ही राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और रनो पर अंकुश लगाए। जिसकी वजह से बल्लेबाज हवा मे खेले और उसी की वजह से ईशान किशन और सूर्यकुमार की जोड़ी टूटी। आर्चर ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए, राजपूत खासे महंगे साबित हुए 4 ओवर मे 60 रन दिए, त्यागी ने 45 रन देकर 1विकेट, श्रेयस गोपाल ने 30 रन देकर 1 विकेट लिया है।

1 like
Sports League
मुंबई की टीम अभी तक खेले गए आईपीएल के मैचों मे काफ़ी मजबूत टीम बनकर उभरी है, मुंबई का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। जहा मुंबई आज का मैच जीतकर नंबर 1पर आना चाहेगा वही कोलकाता भी आज का मैच जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगा। आज के मैच मे जो टीम टॉस जीतेगी उसके मैच जितने के चांसेस ज्यादा रहेंगे। फिर भी हमें आज काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, क्युकी जहा एक और मुंबई फॉर्म मे है, तो वही कोलकाता की टीम अपने पिछले कुछ मुकाबले जीत कर आयी है। और दोनों ही टीम दो अंक हासिल करना चाहेंगी, ताकि उनकी सेमीफायनल की राह आसान हो सके, मेरे हिसाब से रोहित आज का टॉस जीत सकते है

1 like
Sports League
आज आईपीएल का २९ वा मैच शाम ७. ३० बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद सनराइज़र्स और चेन्नई सुपरकिंग इन दो टीमों के बीच खेला जाना है। बात करे चेन्नई की तो पिछले दोनों मैचेस उन्होंने हारे है। और अगर उनको फिटनेस साइकिल (फिटकिट ५००)आईपीएल २०२० में बने रहना है तो उनको आज का मैच जितना ही होगा ,चेन्नई की टीम फ़िलहाल अंकतालिका में निचले पायदान पर खड़ी है। इसलिए चेन्नई की पूरी टीम आज का मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगा साथ ही आईपीएल १३ के सीजन में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना चाहेगा। अगर चेन्नई आज का मैच हारि तो उसे लगभग सेमीफायनल की दौड़ से बाहर जाना पड़ सकता है ,इसलिए मुझे है की चेन्नई आज का मैच जित सकती है।
पिछला मैच हारकर हैदराबाद अंकतालिका में ४ थे पायदान से एक पायदान निचे खिसककर ५ वे पायदान पर आ गयी है। दोनों ही टीमों ने अभी तक ७ ,७ मैच खेले है ,वैसे देखा जाए तो लगभग सभी टीमें एक दूसरे के साथ अपने एक एक मैचेस खेल चुकी है। हैदराबाद ने जहा सात मैचों में ४ हारे है तो तीन में उसे जित मिली है। वही दूसरी और चेन्नई ने अभी तक खेले गए ७ मैचेस में से पांच हारी है तो दो में उसे जीत मीली है। इसलिए दोनों ही टीमें आज में मैच में जी जान लगा सकती है ,और हमें आज काफी रोमांचक मैच देखने की उम्मीद है।

1 like
Sports League
आईपीएल के इस १३ सीजन के २८ वे मैच में कोलकाता नाईट रायडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंज बैंगलोर से शाम ७. ३० बजे से शारजाह में खेला जाएगा। कोलकाता बेस्ट कैमरा मोबाइल फ़ोन नाईट रायडर्स और रॉयल चैलेंज बैंगलोर ने अभी तक इस ड्रीम ११ आईपीएल में खेले गए अपने ६ , ६ मैचों में से ४,४ मैचेस जीते है।
हमने कई दफा पूरी मैच को १ ओवर में बदलते देखा है। इसलिए आईपीएल में रोमांच मैच की आखरी गेंद तक बना रहता है। अब ड्रीम ११ आईपीएल २०२० के इस सीजन की ही बात करे तो अभी तक खेले गए कई मुकाबले काफी रोमांचित रहे है। अभी तक इस सीजन में २८ मैचों में कई में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिले ,जहा और अभी तक सुपरओवर हुए उसमे मैच का फैसला निकला तो मैच में तेवतिया जैसे गेंदबाज ने वेस्ट इंडीज के गेंदबाज के एक ओवर में छक्कों की बरसात करके मैच का पूरा रुख बदलकर रख दिया था। अभी भी, आईपीएल १३ अपने आधे सफर में भी नहीं पंहुचा है ,आनेवाले और भी कई सारे मैचों में हमें कई सारे रोमांचित मैचेस देखने को मील सकते है।

1 like
Sports League
आईपीएल १३ के इस सीजन के २३ वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ शारजाह में शाम ७. ३० बजे से सुरु हो चूका है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है ,और दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
दिल्ली की ख़राब शुरुवात और शुरुवाती लगातार मिलते झटको से उबरकर दिल्ली ने राजस्थान के सामने १८५ रनो का सम्मानजनक स्कोर बनाया इसका पूरा श्रेय दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जाता है जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को १८४ के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नहीं तो एक वक्त तो ऐसा लग रहा था की दिल्ली आज के मैच में १५०रन भी बना पाती है या नहीं या नहीं। मध्यक्रम में स्टोइनिस की शानदार पारी और शेमरोंन हेटमायर के ताबडतोब बनाये किफायती रनो की वजह से साथ ही निचले क्रम के गेंदबाजों के बल्लेबाजी के कारण सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अब दूसरी पारी में यह देखना होगा की दिल्ली की अभी तक फॉर्म में रही गेंदबाजी क्या राजस्थान को १८५ रन बनाने से रोकती है।

2 likes
Sports League
BalleBaazi is an online fantasy cricket platform with the state-of-the-art gaming experience. Apart from the classic fantasy formats where you choose 11 players from the squads, BalleBaazi also offers unique micro fantasy formats namely Batting Fantasy and Bowling Fantasy where you want only five batsmen or bowlers to compete with each other.
Sponsored Pages
Brand or Product » Website