विदेश से आई ‘अगनेस गोंझा बोयाजिजू’ उर्फ ‘मदर टेरेसा’ जो भारत में आकर गरीब लोगो की मदद के नाम पर उनका धर्म परिवर्तन करवाती थीं. उनको लोगों ने सर- आँखों पर इस कदर बैठा लिया कि आज 05/09/2020 को शिक्षक दिवस मनाने से ज्यादा लोग उनकी पुण्य तिथि मना रहें है। 09 सितम्बर 2016 को वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि से विभूषित किया। मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त, 1910 को स्कॉप्जे (अब मेसीडोनिया में) में हुआ था. तुर्क की रहने वाली मदर टेरेसा 18 साल की उम्र ‘सिस्टर्स ऑफ़ लोरेटो’ में शामि...
69 views
0 likes